Joshimath : हेमकुंड साहिब मार्ग पर ग्लेशियर खिसका, महिला तीर्थयात्री की मौत, चार श्रद्धालुओं को बचाया गया
हेमकुंड साहिब मार्ग पर अटलाकुड़ी ग्लेशियर प्वाइंट के पास रविवार शाम छह बजे ग्लेशियर खिसकने से बर्फ की चपेट में आई एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। महिला के पति समेत चार श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लिया है। बर्फ खिसकने से यात्रा मार्ग भी बाधित हो गया है। हेमकुंड साहिब में तीर्थयात्रियों के लिए रात्रि विश्राम की सुविधा नहीं है। प्रतिदिन तीर्थयात्री यात्रा के बेस कैंप घांघरिया से छह किमी की पैदल यात्रा कर हेमकुंड साहिब पहुंचते हैं। हेमकुंड सरोवर में स्नान कर गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद वापस लौट आते हैं। रविवार को अंतिम जत्थे में शामिल छह तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब से समय पर निकल गए थे, लेकिन अधिक थकान होने के कारण शाम छह बजे अटलाकुड़ी तक ही पहुंच पाए। जिस वक्त तीर्थयात्री ग्लेशियर प्वाइंट से गुजर रहे थे, अचानक बर्फ खिसककर मार्ग पर आ गई, जिससे तीर्थयात्री बर्फ के बीच में फंस गए। एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर पांच तीर्थयात्रियों को बर्फ से निकाल लिया, जबकि अमृतसर निवासी 37 वर्षीय कमलजीत कौर लापता हो गईं। देर रात उनका शव मिला। सं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 05, 2023, 03:21 IST
Joshimath : हेमकुंड साहिब मार्ग पर ग्लेशियर खिसका, महिला तीर्थयात्री की मौत, चार श्रद्धालुओं को बचाया गया #CityStates #Dehradun #Joshimath #ChardhamYatra #SubahSamachar