Jhansi: टीटीई लगाएंगे बायोमेट्रिक अटेंडेंस, करना होगा साइन ऑन व साइन ऑफ

रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को टीटीई लॉबी में टिकट चेकिंग स्टाफ का साइन ऑन एवं साइन ऑफ बायोमेट्रिक प्रणाली से करने के निर्देश दिया था। इसी के चलते झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन स्थित टीटीई लॉबी में बायोमेट्रिक प्रणाली की शुरुआत कर दी गई है। मंडल में कुल 12 टीटीई लॉबी संचालित हैं। इनमें से पहली शुरुआत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर की गई है। अगले कुछ दिनों में ग्वालियर, मुरैना, भिंड, ललितपुर, टीकमगढ़, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी एवं उरई स्टेशनों पर भी यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि बायोमेट्रिक प्रणाली के लागू होने से टिकट चेकिंग स्टाफ के कार्य में पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 20:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: टीटीई लगाएंगे बायोमेट्रिक अटेंडेंस, करना होगा साइन ऑन व साइन ऑफ #CityStates #Jhansi #TteWillHaveBiometricAttendance #VeeranganaLaxmibaiRailwayStationJhansi #JhansiRailNews #SubahSamachar