Jammu News: मलबा और पेड़ गिरने से रणबीर नहर का पानी बंद
अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। गत दिनों आए तूफान से पेड़ और मलबा गिरने से रणबीर नहर के पानी को बंद कर दिया है। अब नहर की साफ-सफाई के बाद ही पानी फिर से छोड़ा जाएगा। दो अप्रैल को रणबीर नहर में पानी छोड़ा गया था। बुधवार को आए तूफान के कारण मलबा व पेड़ गिरने से नहर कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गई थी। इससे पानी के ओवरफ्लो होने की संभावना बन गई थी। अब पानी बंद कर पेडों और मलबे को हटाया जा रहा है। दूसरी ओर गेहूं की कटाई का काम आरंभ हो गया है। मई माह से किसानों को पानी की जरूरत होगी। सिंचाई विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों में काम पूरा कर नहर में पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। पहले दो करोड़ रुपये सफाई पर खर्च किए जा चुके हैं। रणबीर नहर 32 किलोमीटर लंबी है, जिससे सैकड़ों गांवों की कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा मिलती है। समय पर पानी खेतों तक पहुंचने से बिजाई पर काम आरंभ हो जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 03:01 IST
Jammu News: मलबा और पेड़ गिरने से रणबीर नहर का पानी बंद #Jammu #RabbeerCanal #SubahSamachar