Jammu News: नामांकन पत्रों की जांच आज, स्थिति होगी साफ

चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव के तहत एक मई को प्रत्याशी ले सकेंगे नाम वापसनिवर्तमान और पूर्व अध्यक्ष सहित 13 प्रत्याशी ने भरा है पर्चाअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों की ओर से प्रचार जोरशोर से जारी है। उधर, रविवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और शाम छह बजे आधिकारिक तौर पर चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। एक मई को नाम वापसी की जा सकेगी। चैंबर चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी शिव प्रताप गुप्ता ने बताया कि कुल 13 नामांकन पत्र मिले थे। इनकी जांच रविवार को होगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं। चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष अरुण गुप्ता व पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता की टीमों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। अब जांच के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति साफ होगी। एक मई को को नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। जिन पदों पर नामांकन किए गए थे उनमें अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष अरुण गुप्ता व पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अनिल गुप्ता व दीपक अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राजीव गुप्ता व सुनील गुप्ता, महासचिव पद के लिए मनीष गुप्ता व राहुल महाजन, सचिव पद के लिए आशू गुप्ता व राजेश गुप्ता और कोषाध्यक्ष के लिए मानिक गुप्ता, राजेश गुप्ता व राजीव लंगर ने नामांकन किया है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे नामांकन पत्रों की जांच का काम शुरू होगा। शाम छह बजे जांच के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 03:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: नामांकन पत्रों की जांच आज, स्थिति होगी साफ #Jammu #Election #Chamber #SubahSamachar