UP: तीन दिन में सौ से ज्यादा बार फोन पर हुई थी थानाध्यक्ष और महिला सिपाही की बात, जांच में एक और नया खुलासा
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की संदिग्ध हालात में मौत का मामला जितना आगे बढ़ रहा है, उतना ही पेचीदा होता जा रहा है। नए खुलासे में यह जानकारी मिली है कि घटना से ठीक तीन दिन पहले तक अरुण कुमार और आरोपी महिला सिपाही के बीच 100 से ज्यादा बार फोन पर बातचीत हुई थी। सबसे हैरानी की बात यह है कि इनमें से अधिकांश बातचीत वीडियो कॉल के जरिए हुई। कॉल डिटेल्स ने जांच अधिकारियों को चौंका दिया है और अब एसआईटी इस पहलू को बेहद गंभीरता से खंगाल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 09:02 IST
UP: तीन दिन में सौ से ज्यादा बार फोन पर हुई थी थानाध्यक्ष और महिला सिपाही की बात, जांच में एक और नया खुलासा #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #Jalaun #JalaunPolice #SubahSamachar
