UP: कैसे हुई थाना प्रभारी की मौत?... स्टाफ ने खोले राज, महिला सिपाही के लिए पिता और भाई ने संभाला मोर्चा
यूपी के जालौन जिले के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की गोली लगने से हुई मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी ने अब एसआईटी टीम में दो और लोगों को शामिल किया है। अब पांच सदस्यीय टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल करेगी। टीम ने मंगलवार को कुठौंद थाने में स्टाफ से पूछताछ की। कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की थाना परिसर स्थित अपने आवास में शुक्रवार को पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई थी। उनकी पत्नी माया की तहरीर पर पुलिस ने महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। यहां से उसे जेल भेज दिया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:17 IST
UP: कैसे हुई थाना प्रभारी की मौत?... स्टाफ ने खोले राज, महिला सिपाही के लिए पिता और भाई ने संभाला मोर्चा #CityStates #Kanpur #Jalaun #UttarPradesh #JalaunPolice #SubahSamachar
