Meerut News: नवाचार आधारित शिक्षण विधियों मार्गदर्शन किया

संवाद न्यूज एजेंसी खरखौदा। एनसीआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नेशनल मेडिकल कमिशन के नवीनतम कंपीटेंसी बेस्ड मेडिकल एजुकेशन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन एनएमसी नई दिल्ली द्वारा नामित एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज बरेली के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जसवंत सिंह, एनसीआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के महानिदेशक डॉ. अश्वनी शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. (प्रोफेसर) शैलेश कुमार गोयल तथा एमईयू विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ. शुभा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। दो दिवसीय वर्कशॉप कॉलेज की फैकल्टी डेवलपमेंट सेल में आयोजित की गई। इसमें संस्थान के विभिन्न विभागों से 29 संकाय सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य प्रशिक्षक डॉ. जसवंत सिंह ने चिकित्सा शिक्षा में कौशल आधारित प्रशिक्षण, नवाचार आधारित शिक्षण विधियां तथा मूल्यांकन पद्धति पर उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरान डॉ. अश्वनी शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर मेडिकल शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों को अपनाने में मददगार है। शिविर के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: नवाचार आधारित शिक्षण विधियों मार्गदर्शन किया #Innovation-basedTeachingMethodsGuided #SubahSamachar