Jalandhar News: चैंपियन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में इनोसेंट हार्ट्स ने किया स्पोर्ट्स अचीवर्स को सम्मानित
बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने वार्षिक चैंपियन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 का आयोजन किया। इसमें पांच शाखाओं के अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले करीब 200 खिलाड़ियों व छात्रों को सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त करने वाले छात्रों के माता-पिता को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था और उन्होंने ट्रस्ट के विश्व स्तरीय खेल संरचना की सराहना की, जिसने खेल प्रतिभा और समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दौरान डॉ. गुरिंदरजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी (सीनियर सेकेंडरी), जालंधर ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग लिया, जबकि सम्माननीय अतिथि सरबजीत सिंह, एथलेटिक कोच व पंजाब एमेच्योर एथलेटिक एसोसिएशन के सदस्य रहे। इस अवसर पर प्रसिद्ध एथलीट जगमीत सिंह भी उपस्थित थे। डॉ. अनूप बौरी, चेयरमैन इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। डिप्टी डायरेक्टर एक्सपेंशन, प्लानिंग एंड इम्प्लीमेंटेशन डॉ. धीरज बनाती ने कहा कि लोहारां परिसर में विशेषज्ञ खेल प्रशिक्षण शुरू किया गया है, जिसे स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया गया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय मानक शूटिंग रेंज, एंटी-इंजरी सर्फेसिंग के साथ बास्केटबॉल कोर्ट, सॉकर और एयर हॉकी टेबल, सेल्फ-डिफेंस ट्रेनिंग जूडो, कराटे, बॉक्सिंग व एक समर्पित योग और ध्यान क्षेत्र जैसी सुविधाएं हैं। इस अवसर पर शैली बौरी (कार्यकारी निदेशक, स्कूल), अराधना बौरी (कार्यकारी निदेशक, कॉलेज) शर्मिला नकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स) आदि उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 17:12 IST
Jalandhar News: चैंपियन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में इनोसेंट हार्ट्स ने किया स्पोर्ट्स अचीवर्स को सम्मानित #CityStates #Jalandhar #SubahSamachar
