देहरादून: इंडिगो उड़ानों में सुधार, 13 में से 11 फ्लाइट्स समय पर, यात्रियों को 6 दिसंबर तक का पैसा रिफंड किया
पिछले करीब एक हफ्ते से संकट का सामना कर रही विमानकंपनी इंडिगो की उड़ानों में देहरादून एयरपोर्ट पर कुछ सुधार हुआ है। पिछले दो दिनों से अधिकांश उड़ानें देहरादून एयरपोर्ट पर समय से पहुंची हैं और एयरपोर्ट से वापस हुई हैं। वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट पर इंडिगो की विभिन्न शहरों से कुल 13 उड़ानें पहुंचती हैं। मंगलवार और बुधवार के दिन इन 13 उड़ानों में से कुल 11 उड़ानें अपने निर्धारित समय पर देहरादून एयरपोर्ट पहुंची हैं। वहीं दो उड़ानें रद्द रहीं हैं। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि विमानन कंपनी इंडिगो ने 6 दिसंबर तक रद्द हुई उड़ानों का रिफंड पैसेंजरों को लौटा दिया है। उसके बाद की रद्द हुई उड़ानों का रिफंड भी पैसेंजरों को जल्द लौटाया जाएगा। एयरपोर्ट सीआईएसएफ, एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो मिलकर हेल्प डेस्क के लिए काम कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 13:33 IST
देहरादून: इंडिगो उड़ानों में सुधार, 13 में से 11 फ्लाइट्स समय पर, यात्रियों को 6 दिसंबर तक का पैसा रिफंड किया #CityStates #Dehradun #DehradunNews #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar
