HP Politics: संदीपनी भारद्वाज बोले- कांग्रेस सरकार की लापरवाही से 3577 पंचायतों के विकास पर ब्रेक
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की 3577 पंचायतों के विकास कार्यों को जानबूझकर ठप किया गया है। 15वें वित्त आयोग के तहत केंद्र से आए 170 करोड़ अब तक पंचायतों तक नहीं पहुंचाए गए हैं। यह सरकार की प्रशासनिक नाकामी नहीं बल्कि साफ-साफ लापरवाही और वित्तीय अव्यवस्था का प्रमाण है। संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि सितंबर-अक्तूबर में केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई पहली किस्त पंचायतों तक न पहुंचना बेहद चिंताजनक है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 09:27 IST
HP Politics: संदीपनी भारद्वाज बोले- कांग्रेस सरकार की लापरवाही से 3577 पंचायतों के विकास पर ब्रेक #CityStates #Shimla #HpPolitics #SandipaniBhardwaj #SubahSamachar
