Himachal Weather: अटल टनल रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी

अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल सहित लाहौल और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर सोमवार को हल्की बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, बारालाचा पास, घेपन पीक, शिगरी ग्लेशियर, तंगलंगला में भी हल्की बर्फ गिरी है। लगातार दो दिन ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से घाटी में पारा लुढ़का है। इन क्षेत्रों में पानी जमने लगा है। प्रदेश में बदले मौसम से नौ क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए हैं। सोमवार शाम तक प्रदेश में 92 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। लाहौल-स्पीति जिले में 85, कुल्लू में 3 और कांगड़ा-चंबा में दो-दो सड़क मार्ग बंद रहे।मैदानी जिलों में पांच जनवरी तक सुबह और शाम के समय धुंध छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। छह जनवरी तक सूबे में मौसम साफ रहने और सात जनवरी से कुछ जगह बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। सोमवार को बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, ऊना और सोलन के कई क्षेत्रों में सुबह 11:00 बजे धुंध छाई रही। शाम 4:00 बजे के बाद दोबारा धुंध पड़ गई। इससे कई जगह वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही। बर्फबारी के चलते पुलिस ने सैलानियों को अटल टनल रोहतांग होकर आवाजाही न करने की हिदायत दी है। सोमवार को लाहौल पहुंचे पर्यटकों को मनाली के लिए भेजा गया। घाटी में हुई ताजा बर्फबारी से लाहौल के कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। औट-आनी-सैंज हाईवे 305 पर बस सेवा ठप है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई अधिकांश क्षेत्रों में दिन के समय मौसम साफ रहा। शिमला में शाम के समय बादल छा गए। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 22.6, बिलासपुर में 20.5, कांगड़ा-सुंदरनगर में 18.6, मंडी में 18.3, हमीरपुर-सोलन में 18.0, भुंतर में 17.6, चंबा में 17.3, धर्मशाला में 17.0, नाहन में 16.4, शिमला में 11.4, मनाली में 10.0, कल्पा में 8.0, डलहौजी में 6.2, कुफरी में 5.0, कुकुमसेरी में 3.0 और केलांग में 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। क्षेत्र न्यूनतम तापमान केलांग - 8.8 कुकुमसेरी - 8.8 कल्पा - 3.8 मनाली - 1.6 सुंदरनगर - 1.2 भुंतर - 1.1 रिकांगपिओ - 1.5 नारकंडा - 1.0 सिऊबाग - 0.4 कुफरी 0.8 ऊना 1.0 शिमला 2.1 पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 23 फीसदी कम बरसे बादल शिमला। हिमाचल प्रदेश में अक्तूबर से दिसंबर 2022 तक पोस्ट मानसून सीजन के दौरान सामान्य से 23 फीसदी कम बादल बरसे। अक्तूबर में सामान्य से 52 फीसदी अधिक, नवंबर में सामान्य से एक फीसदी कम और दिसंबर में सामान्य से 23 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई। पोस्ट मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में 82.9 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। बीते वर्ष अक्तूबर से दिसंबर तक 63.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: अटल टनल रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Weather #Snowfall #SubahSamachar