Himachal: एचपीटीडीसी मुख्यालय स्थानांतरित करने पर राज्य सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस

हिमाचल राज्य उच्च न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के मुख्यालय को शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने पर राज्य सरकार सहित अन्य विभागों को नोटिस जारी किया है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश जिया लाल भारद्वाज की खंडपीठ ने यह नोटिस याचिकाकर्ताओं की ओर से 50-50 हजार सद्भावना राशि जमा करने के बाद जारी किए गए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी। खंडपीठ ने इस मामले से संबंधित दायर एक जनहित याचिका और एक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रतिवादियों को जवाब दाखिल करने को कहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 09:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: एचपीटीडीसी मुख्यालय स्थानांतरित करने पर राज्य सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HptdcHeadquarter #SubahSamachar