Health Tips: ब्रिटिश डॉक्टर ने 35 के बाद भी जवान रहने के बताए पांच 'मंत्र', पालन कर लिए तो हमेशा दिखेंगे जवां
Health Tips For 35 Year-Old Woman:उम्र बढ़ना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, लेकिन आप कितने 'जवां' दिखते हैं और महसूस करते हैं, यह पूरी तरह से आपकी दैनिक आदतों पर निर्भर करता है। 35 की उम्र के बाद, शरीर की कोशिकाएं और मेटाबॉलिज्म धीरे-धीरे बदलना शुरू कर देते हैं, जिसके लिए जीवनशैली में कुछ बदलाव करना जरूरी हो जाता है। अगर हम अपनी दिनचर्या में कुछ सरल और विज्ञान-आधारित नियमों को शामिल कर लें, तो हम न केवल शारीरिक रूप से फिट रह सकते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं। ये आदतें लंबी उम्र, बेहतर संज्ञानात्मक कार्य और बीमारियों से बचाव की गारंटी देती हैं। इन्हीं महत्वपूर्ण आदतों के बारे में ब्रिटेन के फेमस डॉक्टर आमिर खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करके बताया है। उन्होंने 35 के बाद हर व्यक्ति के लिए पांच नियमों को पालन करने का सुझाव दिया है, जिसके आपको भी जानना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 11:15 IST
Health Tips: ब्रिटिश डॉक्टर ने 35 के बाद भी जवान रहने के बताए पांच 'मंत्र', पालन कर लिए तो हमेशा दिखेंगे जवां #HealthFitness #National #AntiAgingTipsAfter35 #HealthTipsFor35Year-oldWoman #HealthTipsFor35YearOldMan #BritishDoctorHealthTips #StayYoungNaturally #HealthyLifestyleRules #जवानरहनेकेउपाय #SubahSamachar
