हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू:  पीसीसी चीफ मरकाम बोले- भूपेश सरकार की सफलता और केंद्र की विफलता का करेंगे प्रचार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत जोड़ो की तर्ज पर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की आज गुरुवार को शुरुआत हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के पर्यवेक्षक अरुण यादव ने राजधानी के गांधी मैदान से इस यात्रा की शुरुआत की। यह अभियान जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शुरू किया गया। इसमें पार्टी के दिग्गज नेताओं समेत सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। दो महीना तक चलेगा अभियान इस दौरान पीपीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेसी भूपेश सरकार की सफलता और केंद्र सरकार की विफलताओं को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। यह अभियान रायपुर दक्षिण विधानसभा के छत्तीसगढ़ नगर में पहुंचकर खत्म होगी। दो महीने तक अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि अभियान में 307 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां एक दिन में 10 किलोमीटर की यात्रा करेगी। एक दिन में औसतन 3 हजार किलोमीटर यह यात्रा चलेगी। इस तरह 60 दिन में करीब 1 लाख 80 हजार किलोमीटर से अधिक यात्रा चलेगी। यह भारत जोड़ो यात्रा का विस्तार होगा। समापन पर निकलेगी राज्य स्तरीय रैली वहीं अरुण यादव ने कहा कि आज से इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश के 307 ब्लॉकों से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनसंपर्क यात्रा निकाली जा रही है। यह प्रदेश के सभी बूथों तक पहुंचेगी। छत्तीसगढ़ में हाथ जोड़ो यात्रा हर विधानसभा तक जाएगी। इसके माध्यम से सामाजिक सौहार्द, एकता और अखंडता का संदेश दिया जा रहा है। हाथ जोड़ो यात्रा से कांग्रेसी घर-घर जाएंगे। अभियान सभी विधानसभा में आज से शुरू होकर हर बूथ तक जाएगा। सभी जिलों में अधिवेशन होगा और समापन पर राज्य स्तरीय बड़ी रैली निकाली जाएगी। अभियान में घर-घर पहुंचेंगे कार्यकर्ता बीजापुर में यह अभियान जिले के सभी ब्लॉकों से एक साथ हाथ होकर निकाली। यह जिले के सभी बूथों और लोगों के घर-घर तक पहुंचेगी। जिला मुख्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के पर्यवेक्षक कामेश्वर गौतम और बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने जिला कांग्रेस कार्यालय से दोपहर 12 बजे यात्रा की शुरुआत की जो नगर के वार्ड क्रमांक 13 में खत्म हुई।यह महाअभियान अगले दो महिनों तक चलेगा। 1 दिन में कम से कम 10 किमी यात्रा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि महाअभियान में सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां एक दिन में कम से कम 10 किमी यात्रा करेगी। पदयात्रा का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से किया जाएगा। यह जनसंवाद कार्यक्रम सफल भारत जोड़ो यात्रा का विस्तार है। यह विशाल अभियान पदयात्रा के रूप में जिले के सभी ग्राम पंचायतों, गांवों, मतदान केंद्रों और हर-घर तक जाएगी। यात्रा में जिलापंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू:  पीसीसी चीफ मरकाम बोले- भूपेश सरकार की सफलता और केंद्र की विफलता का करेंगे प्रचार #CityStates #Chhattisgarh #HathSeHathJodoCampaign #HathSeHathJodoCampaignInRaipur #HathSeHathJodoCampaignStartedInChhattisgarh #GgPccChiefMohamMarkam #BjpCentralGovernment #ModiGovernment #Congress'hathSeHathJodo'Campaign #CmBhupeshBaghel #ChhattisgarhCongress #CgGovernment #MohanMarkam #TsSinghdeo #TamradhwajSahu #SushilAanandShukla #ChhattisgarhCongresLeaders #CgCongress #ChhattisgarhPolitical #ChhattisgarhPoltics #ChhattisgarhPoliticalNews #ChhattisgarhNews #RaipurNews #SubahSamachar