Haryana Doctor Strike: हरियाणा में डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, अस्पतालों में हाहाकार
हरियाणा में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पंचकूला में डॉक्टरों की हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही। विभागीय मांगें अब तक पूरी न होने के कारण नियमित चिकित्सक काम पर नहीं लौटे, जिससे मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पताल प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए अस्थायी डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई, लेकिन इसके बावजूद मरीजों की समस्याएं कम नहीं हुईं। हड़ताल के दौरान प्रशासन ने कंसल्टेंट–डीएनबी डॉक्टरों, ईएसआई अस्पताल से बुलाए गए चिकित्सकों, डेंटल सर्जनों और नेशनल हेल्थ मिशन के डॉक्टरों की मदद से स्थिति संभालने की कोशिश की। इसके बावजूद मरीज सुबह से शाम तक अस्पताल में भटकते नजर आए। हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन के राज्य प्रधान राजेश ख्यालिया ने बताया कि हड़ताल अनिश्चितकालीन जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा डॉक्टरों की मांगे अब तक नहीं मानी गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 13:33 IST
Haryana Doctor Strike: हरियाणा में डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, अस्पतालों में हाहाकार #CityStates #Chandigarh-haryana #DoctorsStrike #Sonipat #Haryana #HealthcareServices #CivilHospital #OpdServices #MedicalServices #SeniorMedicalOfficer #IndefiniteStrike #SonipatHealthServices #SubahSamachar
