Gujarat: अमरेली में कुएं में गिरकर शेर व शेरनी की मौत, वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए शव

गुजरात के अमरेली जिले के गिर वन प्रभाग में एक शेर और शेरनी की कुएं में गिरकर मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारी ने बताया, दोनों की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई। उप वन संरक्षक राजदीपसिंह जाला ने बताया कि शुक्रवार सुबह खंभा तालुका के कोटडा गांव में एक खुले कुएं में एक शेर और शेरनी गिर गए। इसकी सूचना किसान ने वन विभाग को दी। जाला ने बताया, जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, दोनों पानी में डूब चुके थे। इसके बाद उनके शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जाला ने बताया, ऐसी घटनाओं से बचने के लिए लगातार खुले कुओं को सुरक्षित किया जा रहा है। 2007-08 के बाद से अमरेली और गिर सोमनाथ जिलों कम से कम 11,748 कुओं सुरक्षित किया गया है, जिससे ऐसे जानवरों को गिरने से रोका जा सके। उन्होंने बताया,अमरेली में 8,962 और गिर सोमनाथ में 2,782 कुओं को मुंडेर से ढक दिया गया है। राज्य विधानसभा में एक जवाब में, तत्कालीन वन मंत्री किरीटसिंह राणा ने पिछले साल मार्च में कहा था कि दिसंबर 2021 तक दो वर्षों में कुल 283 शेरों की मौत हो गई थी। इनमें से 21 की मौत अप्राकृतिक हुई थी, जिनमें कुओं में गिरना और ट्रेनों और वाहनों की चपेट में आना शामिल था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 14:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gujarat: अमरेली में कुएं में गिरकर शेर व शेरनी की मौत, वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए शव #IndiaNews #National #Gujarat #LionDeath #LionessDeath #SubahSamachar