Maharashtra:जाली दस्तावेजों से फ्लैट बेचने के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4000 रुपये की चोरी में वांछित 20 साल बाद पकड़ा

मुंबई पुलिस ने बताया कि जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके फ्लैट बेचकर घर खरीदारों को धोखा देने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मलाड पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार आरोपियों ने खुद को फ्लैट मालिक बताकर रियल एस्टेट वेबसाइटों पर फ्लैटों के विज्ञापन पोस्ट किए। एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में एक घर खरीदार से कथित तौर पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी होने के बाद इस रैकेट का खुलासा हुआ। आरोपियों ने कथित तौर पर एक फ्लैट के दस्तावेजों में हेराफेरी की और सौदे को अंजाम देने के लिए असली मालिक के स्थान पर एक फर्जी व्यक्ति को पेश किया। मुख्य आरोपी अमित ठाकुर उर्फ कासिम उर्फ राशिद खान (30) फरार है। लातूर: 4,000 रुपये की चोरी के मामले में वांछित 20 साल बाद गिरफ्तार पुलिस ने लगभग 20 साल पहले दर्ज 4,000 रुपये की चोरी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा और हाल ही में महाराष्ट्र के लातूर जिले में गन्ने की कटाई का काम करते हुए पाया गया। आरोपी बाबू लक्ष्मण संकोले (41), जो लातूर जिले की औसा तहसील के बुधोदा गांव का निवासी है, को सोमवार को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 27 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी लातूर के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज चोरी के एक मामले में वांछित था और पिछले लगभग दो दशकों से गिरफ्तारी से बच रहा था। आरोपी के बार-बार निवास स्थान बदलने के कारण पुलिस उसे ढूंढने में असमर्थ रही और अंततः मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। हालांकि, लातूर पुलिस की एक विशेष टीम ने मामले को फिर से खोला और सावधानीपूर्वक इसकी जांच की। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को विशेष दस्ते को सूचना मिली कि सांकोले वर्तमान में औसा तहसील के याकटपुर रोड पर रह रहा है और कमालपुर-उजानी क्षेत्र में गन्ने की कटाई का काम कर रहा है। सूचना की पुष्टि करने के बाद, पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले के विवरण के अनुसार, लातूर की शाहूपुरी कॉलोनी के निवासी अरविंद विट्ठलराव भोसले ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 जुलाई, 2006 को रात लगभग 10 बजे, एक अज्ञात चोर ने उनके घर के बाहर खड़ी उनकी कार से लगभग 4,000 रुपये कीमत का कार स्टीरियो चुरा लिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra:जाली दस्तावेजों से फ्लैट बेचने के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4000 रुपये की चोरी में वांछित 20 साल बाद पकड़ा #IndiaNews #Maharashtra #National #MaharashtraNews #MaharashtraHindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #MaharashtraPolitics #SubahSamachar