Odisha: जगन्नाथ मंदिर को निशाना बनाने की साजिश? सोशल मीडिया पर बम की धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

पुरीके जगन्नाथ मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर बम धमकी मिलने के बाद मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को सामने आए एक फेसबुक पोस्ट में न केवल जगन्नाथ मंदिर को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी, बल्कि बीजद के राज्यसभा सांसद सुभाषिश खुंटिया और पुरी के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर हमले की बात भी कही गई थी। धमकी के बाद मंदिर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गहन जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। ये भी पढ़ें:Maharashtra:जाली दस्तावेजों से फ्लैट बेचने के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4000 रुपये की चोरी में वांछित 20 साल बाद पकड़ा जांच में क्या आया सामने अधिकारी ने बताया कि जिस महिला के सोशल मीडिया अकाउंट से यह पोस्ट किया गया था, उसने किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। महिला का दावा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से फर्जी यूजर आईडी बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश की हो सकती है। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए उठाया है। मामले में पुरी के साइबर पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि मंदिर और आसपास के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा इंतजाम और मजबूत किए गए हैं। सांसद खुंटिया ने की तत्काल कार्रवाई की मांग इस बीच, सांसद सुभाषिश खुंटिया ने कहा कि उन्होंने पुरी के पुलिस अधीक्षक से बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरा फोन कॉल भी मिला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Odisha: जगन्नाथ मंदिर को निशाना बनाने की साजिश? सोशल मीडिया पर बम की धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा #IndiaNews #National #JagannathPuri #Odisha #SubahSamachar