तमिलनाडु विस चुनाव: तैयारियों में जुटा एनडीए, पीएम मोदी 23 को करेंगे औपचारिक शुरुआत
तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को तमिलनाडु का दौरा करेंगे। इस दौरान वह चेंगलपट्टू जिले के मदुरांतकम में एक बड़ी सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को राज्य में एनडीए के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी, तमिल मनीला कांग्रेस के नेता जी के वासन, पुथिया तमिलगम के नेता जॉन पांडियन सहित गठबंधन दलों के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। तमिलनाडु में एनडीए का नेतृत्व एआईएडीएमके और भारतीय जनता पार्टी मिलकर कर रही हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली से विशेष सुरक्षा समूह की एक टीम अतिरिक्त महानिरीक्षक अमी चंद यादव के नेतृत्व में चेन्नई पहुंची और पुराने चेन्नई हवाई अड्डे पर उन्नत सुरक्षा समन्वय बैठक की। बैठक में चेन्नई सिटी पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, जिला प्रशासन, हवाई अड्डा प्राधिकरण, केंद्रीय व राज्य खुफिया एजेंसियों, वीआईपी सुरक्षा, चिकित्सा और अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। ये भी पढ़ें:क्या दक्षिण भारत में सियासी बवाल के संकेत: तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में एक साथ गहराए विवाद, किसने क्या कहा किसी भी वीआईपी से मुलाकात का कार्यक्रम नहीं कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री शुक्रवार दोपहर तिरुवनंतपुरम से विशेष विमान से रवाना होंगे, चेन्नई पहुंचकर हेलिकॉप्टर से मदुरांतकम जाएंगे और जनसभा समाप्त होने के बाद उसी शाम चेन्नई के रास्ते दिल्ली लौट जाएंगे। इस दौरान चेन्नई हवाई अड्डे पर किसी भी वीआईपी से उनकी मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है। राजनीतिक दृष्टि से यह दौरा अहम माना जा रहा है। एनडीए का मुकाबला राज्य में सत्तारूढ़ डीएमके-कांग्रेस गठबंधन से होगा। अभिनेता से नेता बने विजय द्वारा नई पार्टी तमिलगा वेत्री कड़गम के गठन के बाद चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना भी जताई जा रही है। अन्य वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:07 IST
तमिलनाडु विस चुनाव: तैयारियों में जुटा एनडीए, पीएम मोदी 23 को करेंगे औपचारिक शुरुआत #IndiaNews #National #TamilNaduAssemblyElections #PmModi #TamilNaduBjp #TamilNadu #TamilNaduElectionCampaign #TamilNaduElections2026 #SubahSamachar
