Noida News: शादी तुड़वाने के लिए मंगेतर को भेजे युवती के निजी फाेटो

- मामले में सेक्टर 39 पुलिस ने दर्ज की रिपोर्टनोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाली युवती ने एक युवक पर डिजिटल स्टॉकिंग (पीछा करना) का आरोप लगाया है। आरोपी युवक शादी तुड़वाने के लिए ऐसा कर रहा है। युवती का परिचित युवक निजी फोटो और जानकारी प्रसारित कर रहा है। इसका विरोध करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है। आरोपित छह माह पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले एक सेवानिवृृत कर्नल की बेटी ने पुलिस से शिकायत की है कि उनकी जोधपुर के विजय चौक के रहने वाले क्षितिज शर्मा से दोस्ती थी। पीड़िता को अप्रैल में पता चला कि क्षितिज के पास कुछ फोटो व काफी जानकारी है। इसके बाद से वह साइबर स्टाकिंग कर रहा है। इस मामले की शिकायत पुलिस से की, तब क्षितिज ने माफी मांग ली। इसके बाद युवती ने शिकायत वापस ले ली। कुछ दिन पहले जब युवती का रिश्ता तय हुआ तब क्षितिज ने निजी फोटो व जानकारी के स्क्रीन शाट मंगेतर को साझा कर दिया। जब युवती ने आरोपी से विरोध जताया तब उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। तेजाब फेंककर जिंदगी खराब करने की धमकी तक दी। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sgdf



Noida News: शादी तुड़वाने के लिए मंगेतर को भेजे युवती के निजी फाेटो #Sgdf #SubahSamachar