सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल: स्वास्थ्य महानिदेशक ने बुलाया, HCMSA के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के साथ बैठक
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशनकी हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं। इस बीच, स्वास्थ्य महानिदेशक ने हड़ताली डॉक्टरों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। एचसीएमएसए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेश ख्यालिया सहित अन्य सदस्यों के साथ बैठक प्रस्तावित है। डॉक्टरों की मुख्य मांगें एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक और संशोधित एसीपी स्कीम लागू करने की हैं।सरकार ने हड़ताल को देखते हुए एस्मा लागू कर दिया है और 'नो वर्क, नो पे' नीति अपनाई है, लेकिन डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। हरियाणा में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल का असर झज्जर सिविल अस्पताल में भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। हालांकि ओपीडी सेवाएं जारी हैं, लेकिन ऑपरेशन ठप होने से मरीजों को आगे की तारीखें दी जा रही हैं। बुधवार को लगने वाला मेडिकल बोर्ड दोपहर में शुरू तो हुआ, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण सभी मरीजों को अगले बुधवार तक के लिए वापस भेज दिया गया। निमाना गांव के निवासी चंदपाल ने बताया कि वे अपना डिसएबिलिटी कार्ड रिन्यू कराने आए थे, लेकिन मेडिकल बोर्ड में आंखों के डॉक्टर नहीं थे। ओपीडी में जांच के लिए गए तो वहां मशीन उपलब्ध न होने की बात कही गई। अंत में उन्हें अगले बुधवार को आने को कहा गया। इसी तरह ईएनटी डॉक्टर बोर्ड में मौजूद तो थे, लेकिन मरीजों को आगे की जांच के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया। गर्भवती महिलाओं की परेशानी अलग से बढ़ी हुई है। अस्पताल आई एक गर्भवती महिला आरती ने शिकायत की कि अल्ट्रासाउंड की पर्ची नहीं काटी जा रही। वे दो दिन पहले भी आई थीं, लेकिन डॉक्टर न होने का हवाला देकर पर्ची नहीं दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 09:27 IST
सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल: स्वास्थ्य महानिदेशक ने बुलाया, HCMSA के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के साथ बैठक #CityStates #Haryana #Jhajjar/bahadurgarh #Chandigarh #Chandigarh-haryana #DoctorsStrikeHaryana #SubahSamachar
