Rajasthan: शादी से तीन लोगों को मिला रोजगार, दुल्हा-दुल्हन ने फेरे लेने से पहले की शुरुआत, अब खूब हो रही चर्चा

बेटे या बेटी की शादी में परिवार वाले लाखों रुपये खर्च करते हैं। कई अमीर परिवारों की शादियों का खर्च करोड़ों में रहता है। लेकिन, कई लोग अपने बेटे-बेटियों की शादी एक नई पहल के साथ करते हैं जो लोगों के बीच चर्चा का कारण बन जाती है। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हुई एक ऐसी ही शादी की चर्चा हो रही है। इस शादी में तीन लोगों या पूरे परिवार को रोजगार मिला है। इस तरह की अनोखी शादी श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में हुई है। गोल्ड फाइनेंस का काम करने वाले नारायण दास वार्ड 27 में रहते हैं। हाल ही उनकी बेटी विनीता की शादी थी। अपनी बेटी की शादी पर उन्होंने उन्होंने तीन लोगों का रोजगार शुरू कराया। जिसे लेकर अब खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने जिन तीन लोगों ओमप्रकाश, बलजिंदर और गुरजिंदर को रोजगार शुरू करवाया है वे इससे पहले कचरा बीनने सहित अन्य ऐसे ही काम करते थे। नारायण दास की बेटी विनीता अपने होने वाले पति दीपक के साथ सात फेरे लेती उससे पहले उन्होंने इन तीनों लड़कों का रोजगार शुर कराया। नव दंपति ने तीनों लड़कों के चाय नाश्ते के ठेले की शुरुआत। इस मौके पर नारायण दास ने कहा कि तीनों लड़के कचरा बीन कर अपना जीवन गुजार रहे थे। रोजगार मिलने से उनके और उनके परिवार की आर्थिक हालत में सुधार होगा। नारायण दास की इस सोच और नई पहल की जमकर सराहना हो रही है। श्रीगंगानगर की ही नहीं पूरे प्रदेश में ये सबसे पहली शादी है जिसमें रोजगार देने की पहल की गई हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: शादी से तीन लोगों को मिला रोजगार, दुल्हा-दुल्हन ने फेरे लेने से पहले की शुरुआत, अब खूब हो रही चर्चा #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindi #SubahSamachar