UP News: शाहजहांपुर में ट्र्रेन से हिरासत में लिए गए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, लखनऊ पुलिस ले गई साथ
ट्रेन से सफर कर रहे पूर्व आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को लखनऊ पुलिस की एसटीएफ ने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर हिरासत में ले लिया। अमिताभ ठाकुर लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि देवरिया में दर्ज केस के मामले में यह कार्रवाई हुई है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर लखनऊ-एसी सुपरफास्ट ट्रेन में सफर कर रहे थे। लखनऊ से एसी कोच में सवार हुए अमिताभ ठाकुर की ट्रेन रात 1:50 बजे शाहजहांपुर स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही लखनऊ पुलिस ने शाहजहांपुर जीआरपी के साथ कोच से उन्हें जबरन उतार लिया। उनके विरोध करने के बावजूद पुलिस साथ ले गई है। पुलिस के अनुसार, देवरिया में दर्ज केस के मामले में पुलिस उन्हें हिरासत में लिया गया है। इंस्पेक्टर जीआरपी अनिल कुमार ने बताया कि रात में लखनऊ पुलिस ने ट्रेन आने से पहले संपर्क साधा था। लखनऊ पुलिस पूर्व आईपीएस को अपने साथ ले गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 07:32 IST
UP News: शाहजहांपुर में ट्र्रेन से हिरासत में लिए गए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, लखनऊ पुलिस ले गई साथ #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #AmitabhThakur #Police #Train #SubahSamachar
