Chamba News: भरमौर-होली हेलीपैड से नहीं हो पाई हवाई उड़ानें

चंबा। जिले में मौसम के करवट बदलते ही भरमौर-होली हेलीपैड से शनिवार को हवाई उड़ानें नहीं हो पाई। भरमौर उपमंडल में हल्की बारिश के बाद पवित्र डल की ओर बादल छाए रहे। जिले में दो मार्ग और तीन ट्रांसफार्मर बंद रहने से लोगों को मुसीबतें उठानी पड़ी। जिले में मौसम के बदले तेबर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दीं। शनिवार शाम 6:00 बजे भारी बारिश के बाद चुराह उपमंडल के तहत नकरोड़-चांजू मार्ग डोडनी के समीप भूस्खलन से बंद हो गया। जिससे मार्ग पर हनों की आवाजाही बंद हो गई। नकरोड़ और चांजू की ओर बड़े-छोटे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत लेंसवी, भराडा़, टिकरीगढ़-देहरोग, बघेईगढ, चांजू, चरड़ा, देहरा का क्षेत्र इससे प्रभावित हुआ है। सूचना मिलने के बाद विभागीय टीम मौके पर पहुंची और मार्ग बहाली के कार्य में जुट गई। खबर लिखे जाने तक मार्ग यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाया था। बतातें चलें कि जिला में मौसम के बदलते तेवर अब लोगों को डराने लगे हैं। अल सुबह से ही जिले भर में बारिश का क्रम जारी रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 22:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: भरमौर-होली हेलीपैड से नहीं हो पाई हवाई उड़ानें #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar