UP: विश्व पर्यावरण दिवस पर यहां पहुंची दिशा पाटनी, हाथियों के साथ बिताया समय, अपने हाथों से तैयार किया भोजन
विश्व पर्यावरण दिवस पर फिल्म स्टार दिशा पाटनी ने मथुरा स्थित हाथी संरक्षण केंद्र में दो दिन बिताए। उन्होंने न केवल अत्याचार से मुक्त हुए हाथियों की कहानी सुनी बल्कि उनके उपचार, देखभाल और दैनिक चर्या की जानकारी प्राप्त की। दिशा पाटनी ने मथुरा, चुरमुरा स्थित वाइल्ड लाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र का भ्रमण किया और यहां अस्पताल में संचालित लेजर थेरेपी और फुट केयर ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हाथियों के लिए फल और सब्जियां काटीं साथ ही हाथियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य वर्धक एनरिचमेंट भी तैयार किया, जिसे आहार के रूप में हाथियों को वितरित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 05, 2023, 19:53 IST
UP: विश्व पर्यावरण दिवस पर यहां पहुंची दिशा पाटनी, हाथियों के साथ बिताया समय, अपने हाथों से तैयार किया भोजन #CityStates #Agra #Mathura #UttarPradesh #DishaPatani #Lci1 #UpNews #Bollywood #SubahSamachar