Ambala News: चार दिवसीय छठ पूजा के बाद खोला व्रत

अंबाला सिटी। चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व का पूर्वांचली लोगों ने धूमधाम से मनाया। यहां लोगों ने छठ मइया के जयकारे लगाते हुए सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर पूजा कर विधिविधान से 36 घंटों का व्रत संपन्न किया। बता दें कि शहरभर के सभी घाटों पर छठ पूजा के कार्यक्रम विधिवत आयोजित किए। इस दौरान घाटों पर सूर्य देव की पूजा करने के लिए हजारों की संख्या में व्रती महिलाओं और पुरुषों की भीड़ उमड़ी, वहीं सूर्योदय होने पश्चात सभी व्रतियों ने पानी के बीच खड़े होकर सूर्य देव और छठी मइया के जयकारे लगाते हुए पूजन किया। इस दौरान सभी व्रती अपने परिवारों सहित घाट पर पहुंचे थे। छठ पूजा पर्व की धूम अंबाला सिटी के सेक्टर सेक्टर 9, जनसुई हेड, नसीरपुर, देवी नगर सुआ और चंडीगढ़ रोड सहित सभी घाटों पर सोमवार की सुबह करीब साढे तीन बजे से भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी, इसी कार्यक्रम के अंर्तगत अंबाला सिटी के सेक्टर 9 में पूर्वांचल सनातन पूजा फाउंडेशन की ओर से भव्य विशाल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें सुबह करीब साढ़े छह बजे पहुंचे सिटी विधायक प्रतिनिधि रितेश गोयल, भाजपा जिला उपप्रधान मनदीप राणा, जिला कोषाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, निगम सदस्य यतिन बंसल, हितेश जैन, विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष समीर गुप्ता, एकम निवास संस्था के सदस्य संजय बत्रा, आरएसएस जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह, श्रीराम मंदिर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, भाजपा नेता संजय लाकड़ा, सिटी मोती नगर से सनातन आचार्य चैतन्य महाराज, श्री वृंदावन आश्रम सेक्टर-9 से स्वामी डॉ. अनुभवानंद गिरि महाराज ने पूजा-अर्चना में भाग लिया। इस मौके पर पहुंचे सभी अतिथियों का पूर्वांचल सनातन पूजा फाउंडेशन के प्रधान राजेश राव, सदस्य विनय पाठक, धनंजय मिश्रा, प्रशांत सामल, अभिषेक सिंह, मुन्ना पाठक, सरोज राय, संजय तिवारी आदि द्वारा छठ मइया के स्मृति चिह्न और पटके पहनाकर स्वागत किया। इस भव्य कार्यक्रम में व्रती महिलाओं द्वारा छठ मैया जी के भजनों का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें व्रती महिला मिथलेश देवी द्वारा बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। विशेष तौर पर कांच के बांस की बहियां लचकत जाए, बाट पूछे बटोहिया, भजन का उपस्थित भक्तजनों खूब आनंद उठाया। इस मौके पर व्रती महिलाओं ने सूप में नारियल, मूली, केला, सेेब, गन्ना, बेर, पत्ता अधरक, पत्ता हल्दी, पान पत्ता, शकरकंदी, साठी धान चावल, नींबू, आवला, कदू, गुड, सिंदूर, मिठाई रखकर सूर्य देव को गंगाजल और दूध अर्पित किया। सूर्योदय होने पश्चात सभी उपस्थित अतिथियों ने भी सूर्य देव को गंगाजल और दूध अर्पित कर नतमस्तक किया।इसी प्रकार श्री सनातन पूजा समिति के तत्वाधान में अंबाला शहर सेक्टर 9 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तृतीय वर्ष छठ पूजा का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। जहां पर सैकड़ों की संख्या में छठ पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। चार दिवसीय इस पर्व की पूजा और आराधना करने पश्चात सभी भक्त खुशहाल दिखाई दे रहे थे, इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे सनातन आचार्य चेतन्य महाराज ने छठ पूजा कार्यक्रम में सूर्य देव को नतमस्तक किया। उन्होंने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आने वाला पर्व है। व्रती महिलाएं विधिवत पूजा करने पश्चात अपनी मनोकामनाएं संपूर्ण करती हैं। इस दौरान स्वामी श्री राजेश्वरनंद महाराज आयुर्वेद फाउंडेशन, ओंकार नाथ, सुरेंद्र शर्मा, पंडित रविंद्र तिवारी संगठन के कार्यकर्ता, प्रधान राम प्रसाद तिवारी, उपप्रधान रविंद्र नाथ मौर्या, सचिव सुनील झा, कोषाध्यक्ष तीर्थराज शुक्ला, उपसचिव कुलदीप, सहसचिव अंकित सविता, विनोद शुक्ला, प्रकाश जायसवाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2023, 02:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambala News: चार दिवसीय छठ पूजा के बाद खोला व्रत #FastBrokenAfterFour #SubahSamachar