Gurugram: परिजनों से चल रहे जमीन विवाद में किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला; जांच में जुटी पुलिस
गुरुग्राम के गांव भोंडसी में परिवार में जमीन विवाद के चलते एक किसान ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले मृतक के भाई ने उसके परिवार के साथ झगड़ा किया था। झगड़े के चलते बेटे ने पिता को दूसरी जगह भेज दिया था। शनिवार सुबह सूचना मिली कि पिता ने आत्महत्या कर ली हैं। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने 10 लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। गांव भोंडसी निवासी दीपक ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रामकुमार और चाचा के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसको लेकर शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उसके पिता का मां और भांजी के साथ झगड़ा हो गया था। इस पर वह पिता को ढाणी वाले कमरे पर छोड़ आया था। उसने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे तक वह ठीक थें। इसके बाद पिता ने ढाणी पर मकान के पास एक पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव के ही नरेश ने रामकुमार को पेड़ पर लटके देखा तो परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों को मृतक के जेब के पास लटकी प्लास्टिक की पॉलीथिन में एक कागज मिला, जिसमें आत्महत्या करने से पहले रामकुमार द्वारा अपनी मौत के लिए जिम्मेदार आरोपियों के नाम लिखे हुए थे। पुलिस ने नगेश, मुकेश, दीपेश, रीतू, भूपेश समेत अन्य को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। दीपक ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान दी गई गालियां व जमीन विवाद से तंग होकर ही उसके पिता ने आत्महत्या की है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस सुसाइड नोट पर की गई लिखाई की जांच कराएगी। इसे रामकुमार के जीवित काल में की गई लिखाई से मेल कराने के लिए लैब में भेजा जाएगा। जांच अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट में अंकित सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 28, 2023, 13:53 IST
Gurugram: परिजनों से चल रहे जमीन विवाद में किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट मिला; जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Gurugram #GurugramPolice #GurugramLatestNews #GurugramHindiNews #SubahSamachar