Meerut: बीमार बेटे को अस्पताल ले गया था परिवार, 15 लाख की नकदी-जेवर ले गए चोर; बच्चों के कपड़े भी न छोड़े
मेरठ केकंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की न्यू सैनिक कॉलोनी में सोमवार रात चोरों ने विद्युत विभाग में संविदा ऑपरेटर रोहित पाल के घर व अलमारी का ताला तोड़कर 13.50 लाख रुपये कीमत के जेवरात व 1.60 लाख रुपये की नगदी चोरी कर ली। घटना के समय रोहित अपने 11 महीने के बेटे माधव का मोदीपुरम के अस्पताल में उपचार करा रहे थे। मंगलवार सुबह घर पर पहुंचने पर रोहित को चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। यह भी पढ़ें:नीला ड्रम केस:बैग में शव नहीं समाया तो काटकर ड्रम में भरा सीमेंट, कोर्ट में 4 घंटे चली विवेचक की गवाही
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:38 IST
Meerut: बीमार बेटे को अस्पताल ले गया था परिवार, 15 लाख की नकदी-जेवर ले गए चोर; बच्चों के कपड़े भी न छोड़े #CityStates #Meerut #MeerutTheft #कंकरखेड़ाचोरी #न्यूसैनिककॉलोनी #रोहितपालघरचोरी #15LakhTheftMeerut #JewelleryStolen #CashTheft #SpCityAyushVikramSingh #CctvFootage #HouseBurglaryMeerut #SubahSamachar
