फर्जीवाड़ा: MLC की बेटी सहित 15 के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाए, निगम की मुहर और अधिकारी के हस्ताक्षर भी फर्जी

जरा सावधान रहिएगा जन सेवा केंद्र, साइबर कैफे व दलालों द्वारा फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का बड़ा नेटवर्क फैलाया हुआ है। एक भाजपा एमएलसी की बेटी सहित 15 लोगों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए हैं। एमएलसी की बेटी ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया, तभी इसकी पोल खुली है। निगम की मुहर और नगर स्वास्थ्य अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से जन्म प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद भी नगर निगम के अधिकारी एफआईआर तक नहीं दर्ज कराते। यह भी पढ़ें:Meerut News Live: आज विश्वविद्यालय में शपथ लेंगे महापौर और पार्षद, 29 मई से वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 26, 2023, 10:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फर्जीवाड़ा: MLC की बेटी सहित 15 के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाए, निगम की मुहर और अधिकारी के हस्ताक्षर भी फर्जी #CityStates #Meerut #MeerutNews #UttarPradeshNews #LatestNews #UpNews #CityNews #FakeCertificate #CyberCafe #BirthCertificate #SubahSamachar