Chamba News: व्यावसायिक अनुसंधान पद्धति के विभिन्न आयाम बताए

संवाद न्यूज एजेंसी चंबा। राजकीय महाविद्यालय चंबा में एमबीए, एमसीए एवं एमकॉम विभागों द्वारा बिजनेस रिसर्च मैथ्डोलॉजी विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय तेलका के प्राध्यापक व प्रख्यात विद्वान डॉ. वीरेंद्र सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। डॉ. वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को व्यावसायिक अनुसंधान पद्धति के विभिन्न आयामों से अवगत कराया। उन्होंने अनुसंधान की प्रक्रिया को क्रमवार समझाते हुए बताया कि किस प्रकार किसी भी शोध कार्य को उद्देश्य निर्धारण, डाटा संग्रहण, विश्लेषण तथा निष्कर्ष प्रस्तुति के माध्यम से प्रभावी रूप से संपन्न किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को शोध लेखन में पारदर्शिता, नैतिकता तथा मौलिकता के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर एमबीए कोऑर्डिनेटर डॉ. विजय कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि महाविद्यालय में एमबीए, एमसीए तथा एमकॉम के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक शनिवार को “ओवर द क्लास” कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके और वे विभिन्न शैक्षणिक एवं व्यावहारिक आयामों को बेहतर ढंग से समझ सकें। कार्यक्रम में एमबीए विभाग के संकाय सदस्य कमलेश्वर, कानवी तथा प्रो. कल्पना भी उपस्थित रहीं। इस प्रकार के कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मदन गुलेरिया के नेतृत्व में निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुसंधान, नवाचार और व्यावहारिक ज्ञान की भावना को प्रोत्साहित करना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 11, 2025, 22:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: व्यावसायिक अनुसंधान पद्धति के विभिन्न आयाम बताए #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar