Chaitra Navratri Mela: गुल हुई विंध्यवासिनी के गर्भ गृह की बिजली, मोबाइल की रोशनी में कराया गया दर्शन पूजन

चैत्र नवरात्र मेला के दौरान मंगलवार की देर रात मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भ गृह की बिजली गुल हो गई। रात दस बजकर तीस मिनट पर अचानक बिजली चली गई। अंधेरे में श्रद्धालु दर्शन पूजन करते रहे। इसके चलते भक्तों को समस्या का सामना करना पड़ा। बिजली गुल होने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। विभाग की ओर से मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। और 11:57 पर बिजली आई। मंदिर के गर्भ गृह के पास प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी व्यवस्था में लगे रहे। लोगों को मोबाइल की रोशनी में दर्शन पूजन कराया जा रहा था। ऐसे में देवी दर्शन में भक्तों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2023, 07:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chaitra Navratri Mela: गुल हुई विंध्यवासिनी के गर्भ गृह की बिजली, मोबाइल की रोशनी में कराया गया दर्शन पूजन #CityStates #Mirzapur #UttarPradesh #VindhyachalMandirMirzapur #VindhyachalMandirStory #VindhyachalMandirTiming #SubahSamachar