Chamba News: राम भक्त हनुमान के नाम पर मनाई आठवीं जातर

भरमौर (चंबा)। मणिमहेश यात्रा में जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है तो वहीं चौरासी मंदिर परिसर में मनाई जा रही जातरों में भी खूब रौनक देखने को मिल रही है। शनिवार को आठवीं जातर आयोजित की गई जो कि राम भक्त हनुमान को समर्पित रही। इसमें चौरासी परिसर में दंगल मेले का आयोजन हुआ। भारी बारिश में लोग पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए काफी संख्या में मौजूद रहे। हिमाचल सहित अन्य राज्यों से आए पहलवानों ने कुश्ती में दमखम दिखाया। विजेता रहने वाले पहलवानों को नकद इनाम दिया गया। मेला आयोजन समिति सचिव पवन कुमार ने बताया कि चौरासी में स्थानीय जातरें किसी न किसी देवी-देवता या सिद्ध पुरुषों को समर्पित हैं। इन जातरों में भरमौर की पुरानी संस्कृति शिव भक्तों को देखने को मिलती है। जातर से एक दिन पूर्व संबंधित देवी-देवता के नाम पर जागरण होता है। अगले दिन पारंपरिक तरीके से जातर मनाई जाती है। इसमें विशेष पूजा-अर्चना के साथ स्थानीय महिलाएं व पुरुष पारंपरिक परिधानों में चुराही नृत्य पेश करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 17:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: राम भक्त हनुमान के नाम पर मनाई आठवीं जातर #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar