Jammu News: छात्रों ने किया राष्ट्रपति भवन और लोकसभा सचिवालय का दौरा

जम्मू। विभिन्न काॅलेजों के छात्रों ने शैक्षिक यात्रा के दौरान दिल्ली में राष्ट्रपति भवन और संसद भवन का दौरा किया। इस दौरे में जम्मू विश्वविद्यालय, कश्मीर विश्वविद्यालय, कलस्टर विश्वविद्यालय जम्मू, क्लस्टर विश्वविद्यालय श्रीनगर, बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय राजौरी से छात्रों ने हिस्सा लिया। यात्रा के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण छात्रों और संसद भवन लोकसभा सचिवालय महासचिव उत्पल कुमार सिंह से बातचीत रही। महासचिव ने जम्मू-कश्मीर सरकार के उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश सिंह और जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर उमेश राय द्वारा की गई पहल की सराहना की। उन्होंने ऐसी शैक्षणिक यात्राओं के महत्व पर भी बताया। जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि हम अपने छात्रों को पारंपरिक कक्षाओं की सीमाओं से परे विविध शिक्षण अनुभव प्रदान करने में विश्वास रखते हैं। कॉलेज ऑन व्हील्स पहल का उद्देश्य क्षितिज को व्यापक बनाना और वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए सुसज्जित व्यक्तियों का पोषण करना है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2023, 02:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Educational tour



Jammu News: छात्रों ने किया राष्ट्रपति भवन और लोकसभा सचिवालय का दौरा #EducationalTour #SubahSamachar