Udham Singh Nagar News: कार की चपेट में आकर ई-रिक्शा चालक की मौत

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित द्रोण नहर रोड आवास विकास के पास रविवार की शाम को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने पीछे से ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इसमें ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। कार एक नेता की बताई जा रही है।टक्कर के बाद घायल ई-रिक्शा चालक को कार से एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय ले गया। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ई-रिक्शा चालक की पहचान लक्ष्मण (46) पुत्र लेखराज निवासी मोहल्ला मझरा के रूप में की। वहीं घटनास्थल पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन बेटे, एक बेटी है। पुलिस ने कार व ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर आईटीआई थाना खड़ी करवा दी है। कार चालक भाग गया है। सीओ दीपक कुमार ने बताया परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Udham Singh Nagar News: कार की चपेट में आकर ई-रिक्शा चालक की मौत #News #SubahSamachar