Chamba News: बारिश और बर्फबारी न होने से भरमौर में सूखी ठंड ने जकड़े लोग
भरमौर (चंबा)। जनजातीय क्षेत्र के ऊंचे पहाड़ बर्फबारी होने की राह ताक रहे हैं जबकि निचले इलाकों में रहने वाले लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बारिश व बर्फबारी न होने के कारण सूखी ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। इससे लोग जहां बीमारी की चपेट में आ रहे हैं तो वहीं फसलों पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। उपमंडल मुख्यालय की बात करें तो यहां लोग जगह-जगह आग जलाकर ठंड से राहत पाते हुए नजर आ रहे हैं। सुबह और शाम के समय तापमान काफी नीचे जा रहा है। इससे सड़क पर बहने वाला नाली का पानी भी जमने लगा है। यदि समय रहते बारिश व बर्फबारी नहीं हुई तो जनजातीय क्षेत्र में हालात ओर भी बदतर हो सकते हैं। सर्दी, जुकाम की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। लोगों में हंसराज, प्रेम सिंह, सोभिया राम, अजय कुमार, चैन लाल, सुरेंद्र, मनोज कुमार और योगराज ने बताया कि दिसंबर माह में बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता था लेकिन इस बार न तो बारिश हो रही है और न ही पहाड़ों पर बर्फबारी देखने को मिल रही है जो कि पर्यावरण की दृष्टि से काफी चिंता का विषय है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 22:56 IST
Chamba News: बारिश और बर्फबारी न होने से भरमौर में सूखी ठंड ने जकड़े लोग #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
