Meerut News: दुनियाभर में सबसे सबसे खराब रहीं दिल्ली की हवा
मोदीपुरम। मेरठ शहर के साथ एनसीआर क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता खराब हो चली है। विश्व रैकिंग में बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली पहले व शाम को तीसरे पायदान पर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को दिल्ली के आधार पर माना। ऐसे में मेरठ भी विश्व रैकिंग में पहले पायदान पर रहा। ग्रेप सिस्टम लागू होने के बावजूद भी हवा की सेहत में सुधार नहीं हो पा रहा है।एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए इस बार दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स से ही एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स की तुलना करने के आदेश हुए थे। बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 238 दर्ज किया गया। जो कि दुनियाभर में सबसे अधिक रहा। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का लाहौर रहा। टॉप दस में भारत के तीन शहर रहे। मुंबई तीसरे व कोलकता पांचवें स्थान पर रहा। शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली का एक्यूआई 157 रहा। पहले पायदान पर बांग्लादेश का ढाका रहा। जबकि दूसरे पर कोलकता रहा।और खराब होगी मेरठ की हवा मोदीपुरम। मंगलवार को जारी स्वीटजरलैंड की फर्म आईक्यू एयर ने वर्ल्ड एयर क्वालिटी की रिपोर्ट में 131 देशों के डाटा के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है। दुनिया के 50 प्रदूषित शहरों में 39 भारत के हैं। मेरठ का 23वां नंबर है। पिछले पांच सालों में यहां एक्यूआई लगातार बढ़ा है। पिछले 16 दिन का एक्यूआई तारीख एक्यूआई 1 148 2 176 3 136 4 118 5 134 6 131 7 176 8 145 9 135 10 168 11 233 12 227 13 248 14 208 15 210 16 255 वर्जन=================== बढ़ते प्रदूषण की गंभीरता से मॉनीटरिंग की जा रही है। कई बड़े निर्माण कार्य चल रहे हैं। निर्माण कार्यों के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। अभी ग्रेप वन लागू है। इसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। -भुवन प्रकाश यादव, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी 17 से 19 तक बारिश के आसार मोदीपुरम। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से वेस्ट यूपी समेत पूरे उप्र में 17 से 19 मार्च तक बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक डाॅ. यूपी शाही के अनुसार, पश्चिमी उप्र के अधिकांश जिलों में तेज हवा और मध्यम वर्षा की संभावना है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है। खड़ी फसल में सिचाई न करें। सरसों की फसल की कटाई मढ़ाई कर सुरक्षित कर लें। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मेरठ का एक्यूआई 255 दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2023, 02:31 IST
Meerut News: दुनियाभर में सबसे सबसे खराब रहीं दिल्ली की हवा #Delhi'sAirWasTheWorstInTheWorld #SubahSamachar