दिल्ली पुलिस का खुलासा: स्पेशल 26 देख बनाई टीम...फिर दिया लूट को अंजाम, 1200 किमी पीछा के बाद गिरफ्त में आए
मध्य जिला की प्रसाद नगर थाना पुलिस और स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने फर्जी आयकर अधिकारी व पुलिसकर्मी बनकर ज्वेलरी की दुकान से सोना लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह में एक सरकारी कर्मचारी समेत पांच शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का 435.03 ग्राम सोना और 3.97 लाख रुपये नकदी बरामद की है। साथ ही, पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल तीन लग्जरी कारें भी बरामद की हैं। पहचान सरकारी कर्मचारी परविंदर (42 वर्ष), संदीप (30 वर्ष), लवप्रीत सिंह उर्फ काका (30 वर्ष), शमिंदर पाल सिंह उर्फ सन्नी (43 वर्ष) और राकेश शर्मा उर्फ केशा (41 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अभी एक आरोपी अकरम फरार है, वह मुखबिर है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, झज्जर, हिसार और जींद में लगभग 1200 किलोमीटर तक पीछा किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 09:23 IST
दिल्ली पुलिस का खुलासा: स्पेशल 26 देख बनाई टीम...फिर दिया लूट को अंजाम, 1200 किमी पीछा के बाद गिरफ्त में आए #CityStates #Delhi #DelhiNews #LootInDelhi #LootOnTheLinesOfSpecial26 #FakeIncomeTaxTeamInDelhi #SubahSamachar
