Delhi Blast: शव के नाम पर आतंकी उमर के शरीर का एक अंग भी नहीं बचा साबुत; परिजन लेकर नहीं गए शव के टुकड़े
देश की राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट को एक महीना हो गया है। धमाके में 15 लोगों की मौत हुई और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। राष्ट्रीय राजधानी में पहला आत्मघाती आतंकी हमला करने वाला डा. उमर मोहम्मद के शव के नाम पर शरीर का एक अंग भी साबुत नहीं बचा। दूसरी तरफ डाक्टर उमर के परिजन शव को लेने दिल्ली नहीं आए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उमर के शव के पंजे का एक हिस्सा शव के नाम पर एलएनजेपी अस्पताल में रखा है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने जब उमर के परिजनों के बारे में जानने की कोशिश की तो पता चला कि डाक्टर उमर के परिजन बहुत गरीब हैं। परिवार को उम्मीद थी कि बेटा जब डाक्टर बनेगा तो परिवार की आर्थिक स्थिति को ठीक करेगा लेकिन उसने गलत राह पकड़ ली और फिदायीन बन गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 09:23 IST
Delhi Blast: शव के नाम पर आतंकी उमर के शरीर का एक अंग भी नहीं बचा साबुत; परिजन लेकर नहीं गए शव के टुकड़े #CityStates #DelhiNcr #DelhiBlast #SubahSamachar
