Ambala: खेतों में मिला दो दिन से लापता होटल मालिक का शव, खून से सनी कमीज और चादर से बंधे हुए थे पैर

अंबाला में दुराना के पास खेतों से रविवार सुबह एक होटल मालिक का शव बरामद हुआ। नूरपुर निवासी 36 वर्षीय होटल मालिक सुखचैन पिछले दो दिन से लापता चल रहा था और पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। खेतों में शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुखचैन की कमीज खून से सनी हुई थी और पैर चादर से बंधे हुए थे। इतना ही नहीं बाजू सहित चेहरे पर भी चोट के निशान थे। शरीर भी नीला पड़ा हुआ था। ऐसे में परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को ट्रामा सेंटर की मोर्चरी में रखवा दिया है और डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जांच अधिकारी एएसआई गुरुराम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा। मामले की गंभीरता से जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी। 26 मई की रात नहीं आया था घर मृतक के भाई अमित ने बताया कि सुखचैन दुराना में जीएफसी के नाम से होटल चलाता है। 26 मई को रात को होटल से निकलने के बाद घर नहीं पहुंचा। मोबाइल फोन भी बंद जा रहा था। पहले तो परिजन अपने स्तर पर इधर-उधर तलाश करते रहे। रिश्तेदारों से भी संपर्क करने पर कोई सुराग नहीं लगा तो इलाका पुलिस थाने में शिकायत दी थी। पुलिस ने 27 मई को गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कर लिया था। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो भाई की बाजू व चेहरे पर निशान थे। चादर से पैर बंधे थे और शरीर नीला था। परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है।सुखचैन की 11 साल पहले शादी हुई थी। उनकी 10 साल की बेटी व 7 साल का बेटा है। वे दुराना में ही काफी समय से जीएफसी होटल चला रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 28, 2023, 13:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambala: खेतों में मिला दो दिन से लापता होटल मालिक का शव, खून से सनी कमीज और चादर से बंधे हुए थे पैर #CityStates #Ambala #AmbalaNews #DuranaNews #HotelOwnerDeath #Noorpur #AmbalaPolice #SubahSamachar