Azamgarh News: कुएं में मिला शख्स का शव, हत्या की आशंका; घर से चार लोगों के साथ निकला था सुभाष

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के शेख पठानपुर गांव में बुधवार की सुबह एक कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गोसाईपुर निवासी सुभाष सरोज (45) के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के पुत्र पिंटू सरोज ने बताया कि उनके पिता मंगलवार की शाम चार लोगों के साथ खेत की ओर गए थे। यह सभी लोग खेती-बाड़ी का काम मजदूरी पर करते थे। उनके साथ कई अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन घटना के बाद सभी साथी मौके से चले गए। इसे भी पढ़ें;Cyber Crime: पुलिस के एप से एफआईआर डाउनलोड के बाद करते थे ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह दो सदस्य गिरफ्तार पिंटू के अनुसार, ग्रामीणों ने दूर से कुएं के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी और जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो कुएं में शव देखकर दंग रह गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार लोगों की तलाश में टीम लगाई गई है। घटना के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 09:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: कुएं में मिला शख्स का शव, हत्या की आशंका; घर से चार लोगों के साथ निकला था सुभाष #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #AzamgarhLatestNews #AzamgarhPolice #SubahSamachar