Moradabad News: बहू ने की 75 वर्षीय सास की गला दबा कर की हत्या
डिलारी (मुरादाबाद)।डिलारी थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव में बहू ने 75 वर्षीय सास की गला दबा कर हत्या कर दी। बुजुर्ग की मौत की सूचना पर परिजन जुटे तो उसके गले पर निशान देखकर हैरान रह गए। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बहु के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।थाना क्षेत्र के तुमड़िया गांव निवासी आबिद हुसैन ने पुलिस को तहरीर में बताया मेरी बहन महसर जहां (75) पत्नी फिदा हुसैन निवासी काजीपुरा शुक्रवार की रात घर पर अकेली थी। मेरा भांजा कलियर शरीफ गया हुआ था। मेरी बहन के साथ मेरे भांजे सद्दाम की पत्नी भूरी घर पर थी।उसने रात को किसी समय मेरी बहन महसर जहां की गला दबा कर हत्या कर दी है। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बु सास से चाहती थी छुटकारा, इसलिए मार डालातहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बहू हिरासत में ले लिया है।उससे पूछताछ की गई तो बताया कि वह अपनी बूढ़ी सास से परेशान हो चुकी थी। इसलिए उससे छुटकारा पाना चाहती थी। जब उसके पति कलियर शरीफ चले गए। वह सास के साथ घर पर अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर मैंने सास की गला घोट कर हत्या कर दी और लोगों को बताया कि मेरी सास की मौत बीमारी के कारण हो गई है।- तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -संदीप कुमार मीना, एसपी देहात
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 28, 2023, 01:47 IST
Moradabad News: बहू ने की 75 वर्षीय सास की गला दबा कर की हत्या #Daughter-in-lawStrangles75-year-oldMother-in-lawToDeath #SubahSamachar