CM Yogi in Mainpuri: कुछ ही देर में आने वाले हैं सीएम योगी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैनपुरी कुछ ही देर में पहुंच जाएंगे। वे यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दिवंगत केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मैनपुरी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। सुबह से ही पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय हेलीकॉप्टर से सिंधिया तिराहे पर बने हैलीपेड पर पहुंचेंगे। यहां से मुख्यमंत्री सिंधिया तिराहे पर स्थापित की गई माधव राव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इस दौरान उनके साथ माधव राव सिंधिया के बेटे और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। सिंधिया तिराहे पर एक खाली खेत में तैयार किए गए पंडाल में जनसभा को भी मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। वे लगभग एक घंटे तक जिले में रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 26, 2023, 10:47 IST
CM Yogi in Mainpuri: कुछ ही देर में आने वाले हैं सीएम योगी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम #CityStates #Agra #Mainpuri #UttarPradesh #CmYogi #SubahSamachar