UP: आगरा में सफाई व्यवस्था ठप...सहायक नगर आयुक्त से मारपीट पर कर्मचारियों में आक्रोश, नहीं उठा कूड़ा

आगरा नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त से मारपीट के मामले में कर्मचारियों में आक्रोश है। बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने वाहनों की आवाजाही बंद रखी। कर्मचारी कहीं भी वाहनों से कूड़ा एकत्रित करने नहीं पहुंचे। ऐसे में शहर में सफाई व्यवस्था पर संकट गहरा सकता है। रविवार को एकलव्य स्टेडियम में हुए एक निजी कार्यक्रम के बाद सहायक नगर आयुक्त ने महापौर के भतीजे पर मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। उन्होंने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को इसकी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर, डीसीपी सिटी व सदर पुलिस को व्हाट्सएप व ई-मेल के जरिये तहरीर भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि, पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी ही दर्ज नहीं की है। इससे नाराज कर्मचारियों ने बिना किसी पूर्व घोषणा के निगम मुख्यालय में तालाबंदी कर दी थी। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि यदि आज ऐसे हमलावर पर कार्रवाई न की गई तो कल वह किसी और के साथ भी अभद्रता या मारपीट कर सकता है। कर्मचारियों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 09:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आगरा में सफाई व्यवस्था ठप...सहायक नगर आयुक्त से मारपीट पर कर्मचारियों में आक्रोश, नहीं उठा कूड़ा #CityStates #Agra #AgraNagarNigam #SubahSamachar