CNN CEO: सीएनएन के सीईओ क्रिस लिक्ट ने दिया इस्तीफा, प्रोग्रामिंग लीडर्स के एक समूह को दी जाएगी जिम्मेदारी

क्रिस लिक्ट (Chris Licht) ने बुधवार को अमेरिकीब्रॉडकास्टर सीएनएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद से इस्तीफा देनेकी घोषणा की।न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। सीएनएन के कॉरपोरेट पैरेंट वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने लिक्ट के इस्तीफे की तुरंत प्रभाव से पुष्टि की।लिक्ट ने मई 2022 में सीईओ का पद ग्रहण किया था। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, क्रिस लिक्ट सीएनएन के पूर्व सीईओजेफ जकर (Jeff Zucker) से पदभार ग्रहण करने के एक साल बाद अपने पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।जेफ जकर को अपने एकअधीनस्थ के साथ संबंध के खुलासे के बाद इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। कंपनी के अनुसार, लिक्ट की जिम्मेदारी अंतरिम रूप से एकअनुभवी प्रोग्रामिंग लीडर्सके एक समूह को सौंपीजाएगी। इस समूह मेंटैलेंट एंड कंटेंट्सके कार्यकारी उपाध्यक्षएमी एंटेलिस,संपादकीय के कार्यकारी उपाध्यक्षवर्जीनिया मोस्ले औरयूएस-आधारित प्रोग्रामिंग की देखरेख करने वालेएरिक शेरलिंग शामिल हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया किवार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के सीईओ डेविड जस्लाव (David Zaslav) के लंबे समय से महत्वपूर्ण सहयोगी रहे डेविड लेवी (David Leavy)वर्तमान में वाणिज्यिक पहलू की देखरेख करेंगे।डेविड लेवी कोहाल ही में मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 08, 2023, 00:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CNN CEO: सीएनएन के सीईओ क्रिस लिक्ट ने दिया इस्तीफा, प्रोग्रामिंग लीडर्स के एक समूह को दी जाएगी जिम्मेदारी #World #International #Cnn #ChrisLicht #Us #WarnerBros #NewYork #SubahSamachar