Jammu News: चेहरे पर आस्था की किरणों की लालिमा, उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत किया संपूर्ण
अमर उजाला ब्यूरो जम्मू। सुबह 6 बजे, अस्थायी घाटों समेत नहर और नदियों किनारे मेले जैसा माहौल और बहते पानी में नंगे पांव सर्दी के बीच जयकारों की गूंज। मौका था सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का। अंतिम दिन सोमवार को व्रतियों का घाटों पर जमावड़ा लगा रहा। अलसुबह ही पूर्वांचल की संस्कृति की हवा चलनी शुरू हो गई। बैंड-बाजे और ढोल की आवाज सूर्य पुत्री तवी नदी की चारों दिशाओं से आने लगी। डिग्याना में बड़ी संख्या में लोगों का तांता लगा रहा। त्रिकुटा नगर में भगवान भास्कर की आराधना के लिए हजारों लोग एकत्रित रहे। पुत्र की दीर्घायु, संतान प्राप्ति और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई। सबसे कठिन व्रत में से एक 36 घंटे का निर्जल व्रत महिलाओं ने संपूर्ण किया। नाक तक सिंदूर और हाथों में पूजन की सामग्री लेकर महिलाएं घाटों की ओर रवाना हुईं। शहर में सैर कर रहे लोग भी आस्था की झलक देख कर प्रणाम करते नजर आए। नहरों और नदियों के किनारे कमर तक छूते पानी के बीच व्रती सुबह 5 बजे ही पहुंच गए। ठंडे पानी में सूर्य उदय होने की प्रतीक्षा करते रहे और आंखें आसमान को निहारती रहीं।जब सूर्य देव ने दर्शन दिए तो अर्घ्य देकर व्रत संपूर्ण किया गया। उदीयमान सूर्य की किरणों के साथ चेहरे पर भक्ति की लाली और गहरा गई। हर ओर उत्साह और उमंग का माहौल रहा। कई लोगों ने तो व्रतियों के साथ महापर्व में हिस्सा लेकर सूर्य उपासना की। दीयों की रोशनी से जगमग घाट आस्था की सुबह का स्वागत कर रहे थे। इसी के साथ छठ पूजा संपन्न हो गई। कई जगहों पर आतिशबाजी भी की गई। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। इससे पहले रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया था। भैयादूज से शुरू होने वाले पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। डिग्याना में बिहार सेवा समिति के पंडाल में अलग-अलग झांकियां देखने को मिलीं। हनुमान जी की झांकी, शिव तांडव, काली तांडव देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2023, 02:37 IST
Jammu News: चेहरे पर आस्था की किरणों की लालिमा, उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत किया संपूर्ण #ChhathFestival #SubahSamachar