Panchkula News: ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर बढ़ी ठगी, अभिभावक दें ध्यान, बच्चों को न दें अपना मोबाइल
माई सिटी रिपोर्टर पंचकूला। अमर उजाला फाउंडेशन ने शनिवार को सेक्टर-12ए के सार्थक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया। इसमें विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचाव करने के प्रति जागरूक किया गया। पंचकूला पुलिस हेडक्वार्टर एसीपी सुरेंदर सिंह ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचाव की बारीकियां बताईं। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही साइबर क्राइम से बचा जा सकता है। किसी को भी अपने मोबाइल का पासवर्ड कभी नहीं बताएं। अगर पैसे की ट्रांजेक्शन ऑनलाइन करते हों तो कभी भी पासवर्ड पूछने पर नहीं बताएं। आजकल बिजली बिल अपडेट करने, ऑनलाइन गेम्स में फंसाकर, कोरियर के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़े हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर बात करने के दौरान एप डाउनलोड करवाकर साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इससे बचाव के लिए विद्यार्थियों और लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अभिभावक जिस फोन से पैसे का लेनदेन ऑनलाइन करते हैं। उस मोबाइल को बच्चे के हाथों में नहीं दे। ऑनलाइन गेम के नाम पर बच्चों के साथ ठगी बढ़ी है। इस पर अभिभावक बच्चों पर नजर रखें। मोबाइल पर आने वाले बाहरी लिंक पर क्लिक नहीं करें। पुराना फोन किसी को न बेचें। कई बार इससे भी आपका डाटा लीक हो जाता है। इस कारण लोगों के नए फोन को साइबर ठग आसानी से इस्तेमाल करते हैं। इस मौके पर सार्थक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर -12ए के प्रिंसिपल पवन गुप्ता, टीचर भीम सिंह सहित अन्य विद्यार्थी मौके पर मौजूद रहे। पाठशाला में सीखने को मिला पाठशाला में हमें साइबर ठगी से बचाव के बारे में बताया गया। इस बारे में अपने आसपास के लोगों को भी बताउंगी। इससे लोग साइबर ठगी का शिकार नहीं होंगे। - महक, विद्यार्थी मोबाइल की जानकारी दूसरे को नहीं देंगेसाइबर ठगी से बचाव के लिए पाठशाला में अहम जानकारी मिली हैं। अब मैं अपने मोबाइल की जानकारी किसी को भी ऑनलाइन नहीं दूंगा। इसके बारे में लोगों को जागरूक करूंगा। - अजय, विद्यार्थी मोबाइल पर ऑनलाइन गेम नहीं खेलूंगासाइबर क्राइम की महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। अब मैं मोबाइल पर कभी ऑनलाइन गेम नहीं खेलूंगा। ऑनलाइन गेम के माध्यम से लोग ठगी का शिकार होते हैं। इस बारे में अपने पड़ोसियों को जागरूक करूंगा। - हिमांशु, विद्यार्थी फर्जी वेबसाइट पर क्लिक नहीं करें लोगों को फर्जी वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर के नाम पर ठगा जा रहा है। लोगों को इससे बचाव करना चाहिए। किसी भी मोबाइल पर आए लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। पाठशाला के माध्यम से अहम जानकारी मिली हैं, इससे मैं लोगों को जागरूक करूंगा। - अंश, विद्यार्थी मोबाइल का पासवर्ड किसी को नहीं बताएंगे साइबर क्राइम के माध्यम ये यह जानकारी मिली है कि मोबाइल का पासवर्ड किसी को नहीं बताना चाहिए। मोबाइल के माध्यम से होने वाली साइबर ठगी अब कभी नहीं होगी। पाठशाला के माध्यम से जागरूकता आई है। - करन, विद्यार्थी
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 28, 2023, 01:45 IST
Panchkula News: ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर बढ़ी ठगी, अभिभावक दें ध्यान, बच्चों को न दें अपना मोबाइल #FoundationSaturdaySector #SubahSamachar