Punjab: पटियाला में दिलजीत दोसांझ की फिल्म शूटिंग पर हंगामा, दुकानों पर उर्दू में लिखा... क्रू के साथ बहसबाजी

पंजाबी गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म की शूटिंग के दौरान मंगलवार को पटियाला के किला चौक इलाके में उस समय हंगामा हो गया, जब दुकानदारों व फिल्म क्रू के बीच बहस हो गई। दरअसल फिल्म में पाकिस्तान के बाजार का दृश्य फिल्माने के लिए दुकानों के बाहर उर्दू भाषा में लिखे बोर्ड लगाए गए थे। दुकानदारों का एतराज था कि यह बोर्ड लगाने के संबंध में उनकी सहमति नहीं ली गई। ऊपर से फिल्म की शूटिंग करने के लिए उन्हें अपनी दुकानें खोलने से रोका गया। नाराज दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक पटियाला के किला चौक इलाके में कलाकार दिलजीत दोसांझ ने सुबह अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू की। इसके चलते पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग करके रास्तों को बंद कर दिया गया था। लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। सुबह करीब 9 बजे अपनी दुकानों को खोलने के लिए जब दुकानदारों ने बैरिकेडिंग पार करके आगे जाने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बार-बार अपील करने के बावजूद पुलिस ने दुकानदारों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद दुकानदारों की पुलिस के साथ बहसबाजी भी हुई। करीब आधे घंटे के बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग हटाते हुए दुकानदारों को आगे जाने दिया। लेकिन जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे, तो बाहर उर्दू भाषा में लिखे बोर्ड लगे हुए थे। इससे दुकानदार बुरी तरह से भड़क गए और उन्होंने नारेबाजी करते हुए दुकानों पर लगे बोर्डों को हटाने की मांग की। इस दौरान दुकानदारों व फिल्म क्रू के बीच तीखी बहस भी हुई। बढ़ते तनाव को देखते हुए जल्दबाजी में शाट लिए गए और तुरंत शूटिंग को खत्म कर दिया गया। इस मौके पर दुकानदारों ने कहा कि उनकी दुकानों पर उर्दू भाषा में लिखे बोर्ड लगाने के लिए उनकी सहमति नहीं ली गई है, जो पूरी तरह से गलत है। साथ ही कहा कि फिल्म की शूटिंग के कारण उनका नुकसान हुआ है। किसी ने भी बाजार में शूटिंग करने के लिए दुकानदारों की सहमति लेनी जरूरी नहीं समझी। शूटिंग के बारे में भी दुकानदारों को सूचित तक नहीं किया गया। गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म के कईं सीन पटियाला के ऐतिहासिक किला मुकाबर में भी फिल्माए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 20:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: पटियाला में दिलजीत दोसांझ की फिल्म शूटिंग पर हंगामा, दुकानों पर उर्दू में लिखा... क्रू के साथ बहसबाजी #CityStates #Patiala #Chandigarh-punjab #DiljitDosanjh #Movie #Punjab #SubahSamachar