Chandigarh Weather: गलन ने बढ़ाई मुश्किल, राहत के आसार नहीं, मकर संक्रांति तक रहेगा ठंड का प्रकोप

कड़ाके की ठंड के बीच गलन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार को दिन में धूप जरूर निकली, लेकिन शीतलहर के चलते सर्दी से राहत नहीं मिली। आगामी दिनों में तापमान में वृद्धि हो सकती है, लेकिन राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं। मकर संक्रांति तक ठंड का प्रकोप बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार साल 2015 में अधिकतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 9 डिग्री कम रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दिनों में शहर का तापमान तो बढ़ेगा, लेकिन गलन से लोगों को राहत नहीं मिलेगी, क्यों पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर मैदानों में देखने को मिल रहा है। आगादी दिनों में ऐसा रहेगा मौसम दिन- अधिकतम तापमान- न्यूनतम तापमान रविवार- 14-08 सोमवार-16-10 मंगलवार- 18-10 बुधवार- 18-11 वीरवार- 19-12 धुंध से गड़बड़ा रही शहर की हवा धुंध के कारण शहर की हवा भी गड़बड़ हो रही है। शनिवार को सक्टर-25 में लगे मॉनिटरिंग सेंटर पर शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 315 और सेक्टर-53 में लगे मॉनिटरिंग सेंटर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 323 दर्ज किया गया। जो बहुत बुरी स्थिति का संकेत है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि धुंध जितनी ज्यादा होगी हवा की गुणवत्ता भी उतनी ही खराब होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 01:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh Weather: गलन ने बढ़ाई मुश्किल, राहत के आसार नहीं, मकर संक्रांति तक रहेगा ठंड का प्रकोप #CityStates #Chandigarh #ChandigarhNews #Fog #ChandigarhWeather #Temperature #WeatherNews #SubahSamachar