CBSE: स्कूलों में आगामी सत्र से लागू होगी राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, सीबीएसई का निर्देश

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध स्कूलों में आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 से फाउंडेशन स्टेज के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रुपरेखा (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर फाउंडेशन स्टेज) लागू होगी। सीबीएसई ने स्कूलों को इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं। फ्रेमवर्क को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने विकसित किया है। सीबीएसई ने मूलभूत शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूलों निर्देशित किया है कि फ्रेमवर्क में प्रदान किए पाठ्यक्रम, मूल्यांकन व अन्य सिफारिशों का पालन करें। इस संबंध में सीबीएसई से जुड़े स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया है। सीबीएसई के अनुसार बोर्ड ने नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर फाउंडेशन स्टेज को अपनाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 06:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CBSE: स्कूलों में आगामी सत्र से लागू होगी राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, सीबीएसई का निर्देश #Education #National #Cbse #NationalCurriculumFramework #FoundationalClasses #AcademicSession #SubahSamachar