Chamba News: चंबा कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव, 100 युवाओं ने लिया भाग

चंबा। राजकीय महाविद्यालय चंबा में विभिन्न विभागों व कंपनियों के सहयोग से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों से 100 युवक-युवतियां पहुंची। कॅरिअर काउंसलिंग गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के सदस्य सचिव प्रोफेसर अविनाश ने कहा कि रोजगार मेले के दौरान छह कंपनियों ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया। इस साक्षात्कार में स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई पास, बीबीए, बीसीए, एमसीए, एमबीए पास युवाओं ने भाग लिया। रोजगार मेले के दौरान कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर, रिलेशनशिप मैनेजर, सेल्स एवं मार्केटिंग स्टाफ, क्लर्क, डाटा एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, हेल्थकेयर एडवाइजर, ऑनलाइन मैनेजर व अन्य पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों व कंपनियों के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन करने के बाद आवश्यक प्रशिक्षण के पश्चात रोजगार प्रदान किया जाएगा। विभिन्न पदों पर 20,000 से लेकर 50,000 रुपये तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा । इस मौके पर प्राचार्य डॉ. मदन गुलेरिया, हिमालयन संस्थान के प्राचार्य डॉ. आरवी शर्मा, अमर सिंह चौहान, महाविद्यालय कॅरिअर काउंसलिंग, गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रोफेसर पविंद्र कुमार, सदस्य सचिव प्रोफेसर अविनाश, सदस्य डॉ. चमन सिंह, डॉ. शैली महाजन सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 22:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: चंबा कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव, 100 युवाओं ने लिया भाग #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar